हालांकि इस आयोजन से इतर सेना प्रमुख का पूरा ध्यान राजस्थान के रेगिस्तान में चल रहे व्यापक स्तर के अभ्यास ‘शत्रुजित’ पर लगा रहा, जिसमें हजारों सैनिकों ने शिरकत की और उसमें वायु सेना का भी कुछ जलवा देखा गया लेकिन यह मुख्य रूप से सेना का ही आयोजन था। इस बीच साल की शुरुआत में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने अमेरिकी सेना को ठोस चुनौती देने के लिए तीनों सेनाओं को एकीकृत रूप से सुगठित करने की दिशा में सुधारों का सूत्रपात किया।
भारत में दुखद रूप से तीनों सेनाओं के ढांचे पर बहस मुख्य रूप से तीनो सेनाओं के कमांडर की नियुक्ति पर केंद्रित हो जाती है। यह वर्ष 2001 में मंत्री समूह द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार पांच सितारा ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)’ या वर्ष 2013 में नरेश चंद्रा समिति द्वारा प्रस्तावित चार-सितारा ‘परमानेंट चेयरमैन चीफ ऑफ स्टाफ (पीसीसीओएस)’ की नियुक्ति का रूप लेता है। मगर तीनों सेनाओं के लिए थियेटर (समन्वित) कमान की जरूरत पर बहुत कम ध्यान दिया गया है। इससे एएनसी में 17 अलग-अलग एकल सेना कमानों को तार्किक रूप से पांच से छह त्रि सेना कमानों में बदल जाएगा, जहां तीनों सेनाओं से जुड़ी कॉम्बैट यूनिट होगी। दूरदराज के क्षेत्रों में सैन्य ढांचे और उपकरणों की देखरेख के अलावा नेताओं को समन्वित सैन्य सलाह मुहैया कराने के लिहाज से भी सीडीएस/पीसीसीओएस संगठन को चुस्त और प्रभावी बनाएगा। मगर त्रि सेना थियेटर कमान इस कारण से भी अधिक महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यह युद्घक्षेत्र में प्रदर्शन को बेहतर बनाएगी।
![]() कमान ढांचा इस सुधार की राह में बड़ा अवरोध है। इसे निश्चित ही दुरुस्त करना होगा। इसे अमेरिका की तर्ज पर तीनों सेनाओं के लिए थियेटर कमांडरों के साथ अंजाम दिया जा सकता है, जिसमें रक्षा मंत्री के जरिये सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करनी हो। प्रत्येक सेना प्रमुख को उनकी कॉम्बैट यूनिट के नियंत्रण से हटाएं और उसे थियेटर कमांडरों को वितरित कर दें, उन्हें कमान की जिम्मेदारी से मुक्त कर उनकी संबंधित सेनाओं के सैनिकों, उपकरणों और प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करने का दयित्व मिले, जिसके लिए अभी कम वक्त मिल पाता है क्योंकि सभी सेना प्रमुख परिचालन कमान की जिम्मेदारी के बोझ तले दबे हैं।
मौजूदा परिचालन कमान, मसलन-तीनों सेनाओं की ‘प्रशिक्षण कमान’ और वायु सेना की ‘मेंटेनेंस कमान’ संबंधित सेना प्रमुखों के अंतर्गत ही रह सकती हैं। वहीं विशेष बल कमान, साइबर कमान और रणनीतिक बल (परमाणु जखीरा) को थियेटर कमान के तहत रखा जा सकता है। कमान ढांचे से इतर राजनीतिक नेतृत्व किसी भी सेना से पांच सितारा सीडीएस चुन सकता है, जिसका चयन महज वरिष्ठïता के आधार पर न होकर योग्यता और भरोसे के आधार पर किया जाए, जो एक तरह से उनके ‘दूसरे’ सैन्य सलाहकार की भूमिका में होगा। कई मायनों में यह अमेरिकी तंत्र के माफिक होगा, जो प्रशंसनीय रूप से अंतर-महाद्वीपीय वैश्विक चुनौतियों से जूझती है।
![]() |
|||
- Home
- About us
- UPSC / State Services
- IES /GATE/PSU
- Judicial Services
- SSC/BANKING/NDA/CDS
- IIT-JEE/AIEEE
Very useful thanks a lot sir