अंतर्राष्ट्रीय एल्युमिनियम इंस्टिट्यूट के वर्तमान गणना के अनुसार पुरे विश्व में 2017 में 63.4 मिलियन मीट्रिक टन एल्युमीनियम का उत्पादन हुआ ,जो बीते हुए साल 2016 के सम्पूर्ण एल्युमीनियम उत्पादन से 6% अधिक है , 2017 में भी चीन एल्युमिनियम उत्पादन में प्रथम रहा । 2017 में चीन ने अकेले ही पुरे विश्व के 32.6 मिलियन मीट्रिक टन एल्युमीनियम का उत्पादन किया
पूर्ण विश्व के एल्युमीनियम उत्पादन में एशिया का स्थान प्रथम है अधिकांश एल्युमीनियम का उत्पादन एशिया में होता है जो कि पूर्ण विश्व एल्युमीनियम उत्पादन का दो तिहाई भाग है जो कि 40 मिलियन मीट्रिक टन है
10 सबसे अधिक एल्युमीनियम उत्पादन करने वाले देश
स्थान देश 2017 उत्पादन
(मिलियन मीट्रिक टन MMT)
1 चीन 32.6
2 रूस 3.6
3 कनाडा 3.21
4 भारत 3.2
5 यु.ए.ई. 2.6
6 ऑस्ट्रेलिया 1.49
7 नॉर्वे 1.22
8 बहरीन 0.96
9 आइसलैंड 0.870
10 ब्राज़ील 0.80
(1) चीन:-
चीन कि तीन कंपनी (1) चीन हंगकिओं ग्रुप लि. (2) एल्युमीनियम कारपोरेशन ऑफ़ चीन (चाल्को) (3) शानडोंग सिन्फा एल्युमीनियम ग्रुप कंपनी लिमिटेड एल्युमीनियम उत्पादन में अग्रणी हैं जिन्होंने क्रमशः 7.5 MMT , 3.7 MMT , 3.7 MMT अल्युमिनियम का उत्पादन वर्ष 2017 में किया
(2) रूस:-
रूस की कंपनी यु सी रुसल ने वर्ष 2017 में रूस के सर्वाधिक एल्युमीनियम का उत्पादन किया जो 3.7 MMT के लगभग है