09-अप्रैल-2016
दैनिक समाचार
सारांश
निर्वाचन आयोग ने कहा असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में 10 अप्रैल और मतदान के दिन 11 अप्रैल को उसकी पूर्व अनुमति के बिना समाचार – पत्रों में कोई राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं होंगे।
- निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि इन दोनों राज्यों में 10 अप्रैल और मतदान के दिन 11 अप्रैल को उसकी पूर्व अनुमति के बिना समाचार पत्रों में कोई राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं होंगे।
- आयोग ने पिछले सप्ताह दोनों राज्यो में पहले चरण के मतदान से पहले इसी तरह के निर्देश जारी किए थे।
- असम और पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के लिए जारी ताजा निर्देश में आयोग ने कहा है कि पिछले दिनों अमर्यादित और भ्रमित करने वाले विज्ञापन देखने को मिले थे।
- आयोग ने निर्देश दिया है कि समाचार पत्रों को भी ऐसे विज्ञापनों के खिलाफ सूचित किया जाना चाहिए जिनकी जिला और राज्यस्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण और निगरानी समितियों ने प्रकाशन की अनुमति नहीं दी है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सांप्रदायिक तनाव के प्रति लोगों से सचेत रहने की अपील की।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि विविधता और सहिष्णुता भारतीय सभ्यता के प्रतीक रहे हैं। उन्होंने लोगों से साम्प्रदायिक तनाव के प्रति जागरुक रहने और इसके किसी भी स्तर पर उभरने न देने की अपील की।
- आज नई दिल्ली में अर्जुन सिंह स्मृति व्याख्यान में श्री मुखर्जी ने कहा कि एक विविधतापूर्ण लोकतंत्र में सहिष्णुता के मूल्यों और विपरीत विचारों का सम्मान नागरिकों के बीच विशेषकर युवाओं के मध्य बेहद महत्वपूर्ण है।
- उन्होंने कहा कि राष्ट्र की विविधता को कुछ लोगों की वजह से खंडित नहीं किया जा सकता। राष्ट्रपति ने जोर देते हुए कहा कि लोकतंत्र सिर्फ संख्या के आधार पर नहीं बल्कि सहमति के आधार पर तय होता है।
छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड संख्या में 122 माओवादियों का आत्मसमर्पण।
- छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में 122 माओवादियों ने आज आत्मसमर्पण कर दिया। राज्य के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण
- माओवादियों ने बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस.आर.पी. कल्लूरी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के सामने समर्पण किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ये माओवादी कई घटनाओं में शामिल थे।
- इनमें से अनेक पर ईनाम भी था। श्री कल्लूरी ने बताया है कि इन माओवादियों को राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार आवश्यक सहायता मुहैया कराई जाएगी।
दिल्ली सरकार की सम–विषम योजना का दूसरा चरण शुक्रवार से शुरू करने की घोषणा।
- राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिये शुक्रवार से दोबारा शुरु हो रही सम-विषम योजना में महिलाओं के अलावा इस बार स्कूली ड्रेस में बैठे बच्चों की कार को भी छूट मिलेगी।
- यह योजना इस महीने की पंद्रह तारीख से पंद्रह दिन के लिये शुरु की जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवील ने आज संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार ने इस योजना को सफल बनाने के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
- श्री केजरीवाल ने कहा कि वो इस योजना को हर महीने पंद्रह दिन लागू करने के लिये दिल्ली सरकार गंभीरता से विचार कर रही है।
- इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने आज नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन के दौरान जूता फेंका। जूता फेंकने वाले व्यक्ति ने स्वयं को आम आदमी सेना का कार्यकर्ता बताया है। पुलिस, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस व्यक्ति का दावा है कि उसने सी.एन.जी. स्टीकर के वितरण में धांधली की शिकायत दर्ज करायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने कोई भी कार्रवाई नहीं की।
महत्वाकांक्षी परियोजना – सागरमाला परियोजना
- केन्द्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार की महत्वाकांक्षी सागरमाला परियोजना से अगले चार-पांच वर्ष में एक करोड़ रोजगार बढ़ेंगे।
- इस योजना का उद्देश्य देश में बंदरगाहों, सात हजार पांच सौ किलोमीटर लम्बे तटीय क्षेत्र, चौदह हजार पांच सौ किलोमीटर की क्षमता वाले जल परिवहन और रणनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण समुद्री व्यापारिक मार्गों का विकास करना है।
- आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय सागरमाला सर्वोच्च समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री गडकरी ने कहा कि इस योजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
- ये बहुत बड़ा गेमचेंजर है कि इसमें करीब चार लाख करोड़ की इनवेस्टमेंट ये हमारे कोर सेक्टर में आएगी। आठ लाख करोड़ के इसमें इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट होगी, क्लस्टर बनेंगे फूड डवलपमेंट में और करीब 40 मिलियन लोगों को डायरेक्ट रोजगार मिलेगा और 60 मिलियन लोगों को इनडायरेक्ट रोजगार मिलेगा।
हरियाणा सरकार ने फरवरी में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं की जांच के लिए दो सदस्यों का आयोग बनाया।
- हरियाणा सरकार ने इस वर्ष फरवरी महीने में जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसक घटना के पीछे किसी साजिश होने का पता लगाने के लिए दो सदस्यों के आयोग का गठन किया है।
- इस आंदोलन में30 लोग मारे गए थे और संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि आयोग यह भी पता लगाएगा कि क्या राज्य के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई गहरी साजिश की गई थी।
- हरियाणा की विपक्षीय राजनीति पार्टियां जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए दंगों और आगजनी की घटनाओं की न्यायिक जांच की मांग कर रही थी और मुख्यमंत्री ने विधानसभा के इसी बजट सत्र में घोषणा की थी कि वे शीघ्र न्यायिक जांच के आदेश देंगे।
- घोषित किये गए न्यायिक जांच आयोग का गठन जांच आयोग संबंधित कानून के तहत किया गया है। जबकि इससे पहले राज्य सरकार ने पूर्व आई पी एस अधिकारी प्रकाश सिंह को आंदोलन के दौरान कर्तव्य पालन में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का पता लगाने के लिए नियुक्त किया था लेकिन उनकी नियुक्ति कमिशन ऑफ इनक्वायरी एक्ट के तहत नहीं की गई थी।
राजस्थान शहरी क्षेत्रों में लैंड टाइटल विधेयक के जरिए मालिकाना प्रमाणपत्र देने वाला पहला राज्य बना।
- राजस्थान, लैंड टाइटल विधेयक पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है। राज्य विधान सभा ने कल राजस्थान शहरी भूमि टाइटल प्रमाणन विधेयक – 2016 पारित कर दिया।
- इसका मतलब है कि नगर निगमों या राज्य विकास प्राधिकरण द्वारा शासित शहरी क्षेत्रों में रहने वाले राज्य के निवासी राज्य सरकार को मामूली शुल्क देकर अपनी भूमि का मालिकाना प्रमाण पत्र ले सकते हैं।
- राज्य सरकार भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक प्राधिकरण का गठन करेगी।
उच्चतम न्यायालय ने सरकार से देश में कोहिनूर हीरा वापस लाने के बारे में अपना रुख स्पष्ट करने को कहा।
- उच्चतम न्यायालय ने कोहिनूर हीरा वापस लाने से संबंधित जनहित याचिका पर सरकार से अपना पक्ष स्पष्ट करने को कहा है।
- न्यायालय ने कल सोलिस्टर जनरल से एक सप्ताह के भीतर इस मामले में निर्देश लेने को कहा। न्यायालय ने उनसे पूछा कि कोहिनूर हीरे पर कितने देश अपना दावा जता रहे हैं।
- सोलिस्टर जनरल रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है और निर्देश लेने तथा न्यायालय को बताने के लिए उन्हें समय चाहिए।
- उच्चतम न्यायालय ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एण्ड सोशल जस्टिस फ्रंट की जनहित याचिका की सुनावई कर रहा था।
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने पनामा पेपर्स खुलासे के मद्देनज़र विशेष सत्र बुलाया।
- आर्थिक सहयोग और विकास संगठन-ओ.ई.सी.डीने पेरिस में तेरह अप्रैल को भारत सहित कई देशों का विशेष सत्र बुलाया है। इसमें पनामा पेपर्स खुलासे के मद्देनजर देशों के बीच सहयोग मजबूत करने पर चर्चा की जाएगी।
- ओ.ई.सी.डी सचिवालय के बयान में कहा गया है कि इस बैठक में विश्व के देशों के वरिष्ठ कर प्रशासन अधिकारी एक साथ शामिल होंगे।
- नई दिल्ली में वित्तमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह स्वीकार किया कि बैठक के लिए ओ.ई.सी.डी का निमंत्रण पनामा खुलासे से प्रभावित सभी देशों के लिए है लेकिन इस बैठक में भारतीय प्रतिनिधित्व के बारे में फैसला केवल सरकार द्वारा लिया जाएगा।
- पनामा पेपर्स खुलासे में एक करोड़ दस लाख से अधिक दस्तावेजों सहित कई अभूतपूर्व सूचनाएं है जिसमें इक्कीस देशों की दो लाख दस हजार कंपनियां शामिल हैं।
उत्तर कोरिया का अमरीका के प्रमुख भू–भाग पर परमाणु हमले में सक्षम अंतर–महाद्वीपीय बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र ईंजन का सफल परीक्षण करने का दावा।
- उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने अंतर महाद्विपीय बेलेस्टिक प्रक्षेपास्त्र इंजन का सफल परिक्षण किया है। यह नया इंजन अमरीका के मुख्य भू-भाग पर परमाणु हमला करने की क्षमता की गारंटी देगा।
- सरकारी मीडिया ने कहा है कि यह परीक्षण पश्चिम तटीय क्षेत्र के पास देश के प्रक्षेपास्त्र प्रक्षेपण स्थल से किया गया है। किसी अलग-थलग पड़े देश द्वारा परीक्षण और प्रक्षेपण करने की यह सबसे नई घटना है।
- सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परीक्षण का निरीक्षण किया इस दौरान प्रक्षेपास्त्र का इंजन आग की लपटों के बीच तेज आवाज के साथ प्रक्षेपित हो गया।
- श्री किम ने कहा कि उनका देश अमरीका के प्रमुख भू-भाग को अपने हमले की सीमा में लाकर अब धरती से अपने दुश्मनो को नेस्तो नाबूद कर देगा।
नवगठित बैंक बोर्ड ब्यूरो की पहली बैठक
- नवगठित बैंक बोर्ड ब्यूरो की पहली बैठक कल हुई। बैठक में बोर्ड स्तर की रिक्तियों और लंबित मुद्दों के समाधान के बारे में चर्चा की गई।
- पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक विनोद राय की अध्यक्षता में ब्यूरो की बैठक में बैंकों की पूंजी बढ़ाने और उन्हें अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की नीतियों पर भी चर्चा हुई।
- एक दिन की यह बैठक मुम्बई के रिजर्व बैंक कार्यालय में हुई। बैठक के बाद वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यह जानकारी दी।
- केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए पहली जनवरी से महंगाई भत्ता छह प्रतिशत बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया है।
- केन्द्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनधारियों को महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किश्त देने का फैसला केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस वर्ष 23 मार्च को किया था।
- इससे 50 लाख कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा।
मुंबई में इस वर्ष का आईपीएल क्रिकेट का पहला मैच, वर्तमान चैंपियन मुंबई इंडियंस और नई टीम रायजि़ंग पुणे सुपरजायंटस के बीच जारी
- इंडियन प्रीमियर लीग-आईपीएल सीजन-9 के पहले मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंटस के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने ताजा समाचार मिलने तक 11 ओवर में 6 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं।
- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम वर्तमान चैंपियन है।
- दूसरी तरफ महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में राइजिंग पुणे सुपरजायंटस टीम पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है।
खेलों में – भारत की सायना नेहवाल मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज चीनी ताईपे की ताई त्ज़ू यिंग (Tai Tzu Ying) से खेलेंगी।
- भारत की सायना नेहवाल मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में आज चीनी ताईपे की ताई त्ज़ू यिंग(Tai Tzu Ying) से खेलेंगी।
- कल क्वार्टरफाइनल में सायना ने थाइलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रसेर्सुक (Porntip Burana prasertsuk)को 19-21, 21-14, 21-14 से हरा कर अंतिम चार में जगह बनाई थी। इस बीच पी.वी. सिंधू टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं।
- कल क्वार्टरफाइनल में सिंधू को थाईलैंड की रात्चानोक इंतानोन(Ratchanok Intanon) ने 21-7, 21-8 से पराजित किया।
Good sir this is very important for IAS exam thanks a lot sir